यूपी की घटना पर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल- पुलिस कस्टडी में अपराधी की हत्या, लोकतंत्र की हत्या है - ETV Bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
चूरू. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल गुरुवार को सुजानगढ़ दौरे पर रहे. बेनीवाल ने आरएलपी नेता बाबूलाल कुलदीप की ओर से आयोजित की गई रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत की. सांसद ने बड़ी संख्या में मौजूद रोजेदारों के रोजे खुलवाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सचिन पायलट उनके साथ आना चाहें तो उनका स्वागत है. अगर वे भाजपा में जाते हैं तो उनके खिलाफ लड़ने के लिए भी वो पूरी तरह तैयार रहेंगे. बेनीवाल ने कहा हमारा मकसद भाजपा को सत्ता में आने से रोकना है. बेनीवाल ने यूपी की घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि पुलिस कस्टडी में अपराधी की हत्या होना लोकतंत्र की हत्या है, अपराधी को सजा मिलनी चाहिए. सुजानगढ़ जिले की मांग को लेकर बेनीवाल ने कहा कि वे सीएम को पत्र लिखकर फिर से सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग करेंगे. इस दौरान बेनीवाल का RLP नेता बाबूलाल कुलदीप, अमृता चौधरी सहित बड़ी संख्या में आरएलपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.