बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार को लगाई आग - jodhpur news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 15, 2023, 1:01 PM IST
जोधपुर. शहर में बदमाशों और चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन लोगों के घरों के ताले टूट रहे हैं, तो वहीं शहर में अपराध का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार रात को भगत की कोठी क्षेत्र में एक घर के बाहर खड़ी कार को बदमाशों ने ज्वलनशील पर्दाथ डाल कर आग के हवाले कर दिया. घर के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. महज तीस सेकंड में बदमाशों ने ज्वलनशील पर्दाथ डाल कर कार को आग लगा दी. भगत की कोठी थाने से मिली जानकारी के अनुसार महाराज हरि सिंह नगर में रात करीब एक बजे यह घटना हुई. कार के मालिक अभिन्यू सिंह ने पुलिस को सूचित किया. सीसीटीवी के आधार पर पड़ताल की जा रही है. कार मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है.