नववर्ष पर गुलजार हुआ मेहंदीपुर बालाजी धाम, श्रद्धालुओं ने जमकर की आतिशबाजी - मेहंदीपुर बालाजी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 1, 2024, 10:31 AM IST
दौसा में आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में श्रद्धालुओं ने नववर्ष 2024 का जमकर स्वागत किया. रविवार देर रात 12 बजे सड़कों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा, जो राम नाम की धूम पर झूम उठा. बालाजी महाराज के जयकारों से संपूर्ण आस्थाधाम गुंजायमान हो उठा. इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई. लाखों के संख्या में श्रद्धालु बजरंगबली की भक्ति के रंग में डूबे नजर आए. कई धर्मप्रेमी चाय की स्टॉल लगाकर निस्वार्थ भाव से श्रद्धालुओं को चाय-बिस्किट बांटते दिखे. हाड़ कंपा देने वाली सर्दी भी श्रद्धालुओं का इस जोश को कम नहीं कर पाई. हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, राजस्थान सहित देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु नववर्ष सेलिब्रेट करने के लिए मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे, जिसके कारण आम दिनों के मुकाबले नववर्ष पर करीब 10 गुना श्रद्धालुओं की भीड़ आस्थाधाम पर नजर आई. इस दौरान मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया. गर्भगृह को आर्टीफिशियल फूलों से सजाकर मनमोहक रूप दिया गया. वहीं, नववर्ष के मौके पर ट्रस्ट की ओर से भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिस पर श्रद्धालु जमकर नाचे. नववर्ष को देखते हुए होटल्स व्यवसाइयों ने भी होटल में रूम का किराया दुगना बढ़ा दिया. मंदिर ट्रस्ट महंत नरेश पुरी महाराज ने बालाजी महाराज की स्वयंभू प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करवाकर सोने का चोला चढ़ाया. इसके बाद महाआरती का आयोजन भी हुआ. इस दौरान 100 से भी अधिक पुलिस के जवान कस्बे में चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. कस्बे में संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखने के लिए बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से आस्थाधाम के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए पैनी नजर रखी जा रही है.