Lok Sabha : चूरू सांसद ने राजमार्ग संख्या 52 पर दुर्घटनाओं में कमी के लिए की ये मांग... - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकसभा में चूरू विधानसभा से सांसद राहुल कस्वां (Churu MP Rahul Kaswan) ने सदन में सोमवार को राजमार्ग संख्या 52 पर हो रहे दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस राज्यमार्ग को 2 लेन से 4 लेन करने का कार्य प्रगतित है. ये मार्ग चूरू को पंजाब और कांडला गुजरात से जोड़ने का काम करती है. इस सड़क मार्ग का कार्य 2024 में होना प्रस्तावित था लेकिन सड़क परिवहन मंत्री ने निवेदन के बाद इसी वर्ष इस कार्य को करने की स्वीकृति जारी की है. उन्होंने कहा कि यहां पर सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. उन्होंने गांव भांगीवाद, बागसदा, अथुना, डीएसपुरा, ढाढर लखाउ के रास्ते पर आरोबी वीयूपीए कैटल अंडरपास ब्लाइंड स्पॉट निरिक्षण स्कीम के तहत निर्माण करवाया जाने की मांग की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST