Rajasthan Politics : नेता प्रतिपक्ष ने सचिन पायलट पर साधा निशाना, कहा- मामला भ्रष्टाचार का नहीं, कुर्सी का है - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18727671-thumbnail-16x9-rathore.jpg)
चित्तौड़गढ़. भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शनिवार शाम चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के खेल महाकुंभ के उद्घाटन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत के दौरान राठौड़ कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि यदि पूर्व सरकार के भ्रष्टाचार के संबंध में उनके पास कोई तथ्य थे तो वे 19 महीने तक उपमुख्यमंत्री रहे, तब वो क्यों चुप रहे ? कैबिनेट की कई मीटिंग में भी शामिल हुए, उस समय उन्होंने यह मसला क्यों नहीं उठाया ? राठौड़ ने कहा कि ये मामला भ्रष्टाचार का नहीं है, बल्कि असली वजह कुर्सी का संघर्ष है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पायलट कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना की तर्ज पर गहलोत का कंधा इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने पायलट की जन संघर्ष यात्रा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नौजवानों से पीछे नहीं हटने का फायदा कर हाईकमान से मिलने पहुंच गए, यह क्या है? सर्किट हाउस में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का जबरदस्त स्वागत किया.