शहीद फरमान खान को दी अंतिम विदाई, हर किसी की आंख हुई नम - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 6, 2023, 6:46 PM IST
कुचामन सिटी. अरुणाचल प्रदेश में सेना की गश्त के दौरान शहीद हुए सरदारपुरा कलां निवासी फरमान खान को बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान नेताओं, सीआरपीएफ, प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई. सेना के विशेष वाहन से शहीद फरमान खान का पार्थिव देह उनके पैतृक गांव सरदारपुरा कलां लाया गया. गांव में जैसे ही शहीद का पार्थिव देह पहुंचा, हर किसी की आंखें नम हो गई. शहीद की मां और पत्नी बेसुध हो गईं, जिन्हें गांव की महिलाओं ने ढांढस बंधाया. इसके बाद गांव से शहीद फरमान खान की अंतिम यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और जयकारे लगाते रहे. लोगों ने पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा करते हुए श्रद्धांजलि दी. इस दौरान नमाज-ए-जनाजा अदा करते हुए शहीद को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान विधायक चेतन डूडी, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह समेत सेना, पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी मौजूद थे. बता दें कि फरमान खान भारतीय सेना की 16 ग्रेनेडियस के जवान थे. फरमान अपने साथी जवानों के साथ अरुणाचल प्रदेश के लेखापानी में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान हुए एक हादसे में फरमान शहीद हो गए थे.