मेवाड़ की अनूठी परंपरा, पूजा के बाद 11 फीट के गोवर्धन को गायों ने रौंदा, देखें VIDEO
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. मंगलवार को उदयपुर सहित पूरे प्रदेश में गोवर्धन पूजा मनाई जा रही है. आज उदयपुर के कृषि विज्ञान केंद्र स्थित गोशाला में 11 फीट का गोवर्धन बनाया गया. यहां पहले गोवर्धन की पूजा की गई, इसके बाद गोशाला की गायों के साथ ग्वालों ने खेल खेला. पारंपरिक खेल खेलने के बाद गायों को गोशाला से बाहर छोड़ा गया, जो गोवर्धन को रौंदते हुए गोशाला से बाहर निकली. कृषि विज्ञान केन्द्र में करीब 150 गायों को गोवर्धन के ऊपर से निकाला गया. परंपरा के अनुसार गोवर्धन की पूजा करने के बाद गायों को गोवर्धन के ऊपर से निकाला जाता है.