छात्रा ने ऐसा क्या पूछा कि सीएम को बताना पड़ा अपनी जादूगरी का राज, देखें वीडियो - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को मेवाड़ के दौरे पर रहे. नगर निगम के पं. दीनदयाल सभागार में प्रतिभावान जनजाति विद्यार्थियों से सीएम गहलोत ने संवाद किया. इस दौरान एक छात्रा ने मुख्यमंत्री गहलोत से एक ऐसा सवाल पूछा कि वह भी अचरज में पड़ गए. सीएम गहलोत से छात्रा ने पूछा कि क्या वास्तव में वो जादूगर हैं? सवाल सुनकर सीएम ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता जादूगर भी थे. उन्हें जादू का शौक था, इसलिए उनके साथ मुझे कई विदेश की यात्रा करने का भी मौका मिला. उन्होंने कहा कि मैंने ज्यादा जादू नहीं किया. सीएम गहलोत ने जादू का उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने बजट पेश किया तो लोगों ने पूछा यह लागू कैसे होगा तो मैंने जवाब दिया कि बजट जादू से लागू होगा.