अजमेर के गोदाम में लगी भीषण आग, देखें Video - तीरपाल की गोदाम में लगी भीषण आग
🎬 Watch Now: Feature Video
अजमेर जिले के बिजयनगर शहर में एक गोदाम में भयंकर आग लग (fire broke out in godown in Bijainagar) गई. राजनगर चौराहे गुलाबपुरा रोड पर स्थित निवार प्लास्टिक, रस्सा, तीरपाल की गोदाम अचानक जलने लगी. गोदाम की दीवारें आग की लपटों से तपने लगे और चारों तरफ आग और धुआं-धुआं फैल गया. गोदाम मालिक सत्यनारायण आगीवाल ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची बिजयनगर पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा को ध्यान में रखकर आस पास के घरों को खाली करवाया. आग पर काबू पाने के लिए बिजयनगर नगर पालिका, आगूचा माइंस, मयूर मिल, गुलाबपुरा पालिका समेत कई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST