उदयपुर नाथद्वारा हाईवे पर चलती BMW कार में लगी भीषण आग, कुछ ही समय में जलकर हो गई खाक..Video - हाईवे पर चलती BMW कार में लगी भीषण आग
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा सामने आया. जहां एक चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई. उदयपुर नाथद्वारा हाईवे पर चलती कार में आग लग गई. कुछ ही देर में कार जलकर राख हो गई. समय रहते तत्काल कार में सवार दो युवक निकल गए जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हाइवे के बीच कार को भभकता देख राहगीरों का तांता लग गया. भीषण आग का धुआं व आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रहीं थीं. सुखेर थाना अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कार नाथद्वारा की ओर से उदयपुर आ रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक बीएमडब्ल्यू कार जिसमें दो युवक सवार थे उसमें अचानक आग लग गई. हादसा चीरवा टनल से पहले हुआ. हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुलाया गया, लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी.