Pushkar Fair 2022: पुष्कर के 52 घाटों पर दीपदान, महाआरती और शास्त्रीय संगीत ने मोहा तीर्थयात्रियों का मन - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
अजमेर. अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2022 (International Pushkar Cattle Fair 2022) में खेलकूद, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. लेकिन धर्म परायण लोगों के लिए पुष्कर राज के 52 घाट विशेष आकर्षण बने हुए हैं. शुक्रवार को एकादशी के मौके पर दिनभर स्नान का सिलसिला जारी रहा. वहीं, शाम को महिलाओं ने आकर्षक रंगोलियां बनाकर घाटों की सजावट की तो स्थानीय श्रद्धालुओं ने घाटों पर हजारों दीप प्रज्ज्वलित कर दीपदान किया. विभिन्न घाटों पर हुई महाआरती ने वातावरण को अलौकिक (arranging grand aarti) कर दिया. महाआरती में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. आध्यात्मिक और धार्मिक माहौल से तीर्थयात्री भी अभिभूत नजर आए. बता दें कि पुष्कर तीर्थ पुरोहित संघ व सामाजिक संस्थाओं की ओर से पुष्कर के आध्यात्मिक माहौल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से घाटों पर भी विभिन्न शास्त्रीय संगीत और धार्मिक आयोजन किए गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST