बुजुर्ग महिला से चेन छीन भागे बदमाश, CCTV में कैद हुई वारदात
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा शहर के कोचिंग एरिया से चेन स्नेचिंग (chain snatching in kota) का मामला सामने आया. जिसकी तस्वीरें घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए. जिसमें महावीर नगर निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ते नजर आ रही है. इसी क्रम दो बाइक सवार बदमाश वहां आए, जिनमें से एक बाइक से उतारकर मंदिर की सीढ़ियों की ओर बढ़ा और बुजुर्ग महिला से चेन(chain snatched from elderly woman) छीनकर सीधे बाइक की ओर आया और फरार हो गए. यह घटना मंगलवार सुबह सवा 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है. वहीं, घटना के के बाद बुजुर्ग महिला के शोर मचाने पर वहां लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद जवाहर नगर थाना (Kota City Jawahar Nagar thana ) को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी है. साथ ही उन्होंने कहा कि वाहन के नंबर को ट्रेस कर लिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST