Ravan Dahan : राजस्थान में यहां धू-धू कर जला 35 फीट का 'रावण' - शारदीय नवरात्रि महोत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान का झालावाड़ जिला प्रदेश में ऐसा जिला है, जहां दशहरा पर्व पर साल में दो बार रावण के पुतले का दहन किया जाता है. भारत में शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन विजया दशमी पर्व मनाकर रावण दहन करने की परंपरा है, लेकिन चैत्र नवरात्र महोत्सव के दशमी के दिन भी झालावाड़ शहर में रावण दहन की परंपरा रियासत काल से चली आ रही है. जिसका निर्वाहन आज भी जारी है. इसके तहत गोदाम की तलाई पर स्थित मंशापूर्ण बालाजी से राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर तक भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली जाती है, तथा बाद में नगर परिषद तथा श्री राड़ी के बालाजी महावीर सेवा दल के तत्वावधान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत शुक्रवार देर शाम नगर परिषद झालावाड़ के द्वारा 35 फीट के रावण के पुतले का निर्माण किया गया तथा कार्यक्रम स्थल पर भी जमकर आतिशबाजी की गई. रावण दहन स्थल पर मेले सा माहौल रहा. महिलाएं और बच्चों ने रावण