BJP Parivartan Yatra : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह बोले- पाकिस्तान में नहीं रहना चाहते PoK के लोग, भारत आना चाहते हैं - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 11, 2023, 10:57 PM IST
चाकसू (जयपुर). भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा सोमवार को जयपुर के चाकसू पहुंची. शाम को कस्बे की एवीएम स्कूल में विशाल जन सभा का आयोजन किया गया, जिसमें केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) के लोग कहते हैं कि हमे पाकिस्तान में नहीं रहना, हमें भारत आना है. भारत हमारा देश है. ऐसा पहले कभी हुआ? हमारे लोग विदेश में या कहीं भी फंस जाते हैं, तो सरकार उन्हें निकाल कर लाती है. 2014 में भारत में भ्रष्टाचार था, घोटाले थे, उस समय आपने एक बटन दबाकर आप ये परिवर्तन का फैसला लिया. इस दौरान अरुण चतुर्वेदी, सांसद जसकोर मीणा सहित भाजपा के कई नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया. परिवर्तन संकल्प यात्रा का सोमवार रात्रि विश्राम भी चाकसू में ही होगा. मंगलवार सुबह यात्रा टोंक के निवाई के लिए रवाना होगी. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल में अपराध बेलगाम है. महिलाएं असुरक्षित है, तुष्टीकरण की राजनीति हो रही है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है. इससे पूर्व भाजपाइयों ने वीके सिंह का 51 किलो की माला पहनाकर तलावार भेंट की.