Bear Rescued In Sawai Madhopur: भटक कर मंदिर में पहुंचा भालू, देखें Video कैसे किया गया रेस्क्यू! - Bear Enters Mandir
🎬 Watch Now: Feature Video
सवाई माधोपुर में आज एक भालू रणथंभौर के जंगलों से निकलकर पुराने शहर स्थित गलता मंदिर (Bear Enters Mandir) में आ घुसा. भालू के मंदिर परिसर में घुसने की सूचना पर (Bear Rescued In Sawai Madhopur) मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर रणथंभौर की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने भालू को ट्रैंकुलाइज कर रेस्क्यू किया. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने भालू को रणथंभौर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. रेस्क्यू टीम प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि एक भालू गलता मंदिर की परिक्रमा में घुस गया था. मन्दिर की परिक्रमा में अंधेरा होने की वजह से भालू को ट्रैंकुलाइल करने में दिक्कत आई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST