सिरफिरे की युवतियों ने की धुनाई...वीडियो हुआ वायरल - a man beaten by girls in jodhpur video viral
🎬 Watch Now: Feature Video
जोधपुर में आए दिन महिलाओं के साथ उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना भी सामने आई है. इसी बीच रविवार को कुछ युवतियों ने हिम्मत दिखाते हुए एक सिरफिरे की जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल शहर के नई सड़क चौराहा से पुराना परिसर की ओर जाने वाले मोहनपुरा पुलिया पर आए दिन सुबह के समय एक सिरफिरा युवतियों को देखकर भद्दी और अश्लील हरकतें करता है. इससे वहां से गुजरने वाली युवतियों एवं महिलाओं को खासी परेशानी होती है. रविवार को जब दो युवतियां वहां से निकल रही थी तो उस सरफिरे ने फिर गंदे इशारे किए तो उनका सब्र टूट गया. साहसी युवतियों ने दौड़कर उसे पकड़ा और फिर धुनाई कर दी. चंडी के रूप में युवतियों को देखकर सिरफिरा वहां से भागने लगा वरंतु वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे पकड़ लिया. उसके बाद युवतियों ने उसकी जमकर पिटाई की. जिसके बाद आरोपी उनसे माफी मांगते हुए वहां से जान बचाकर भाग निकला. बता दें कि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.