Python In Bharatpur: ग्रामीणों के भय का अंत, 2 घंटे की मशक्कत बाद पकड़ा 17 फीट लंबा अजगर - अजगर का भय
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16784277-793-16784277-1667120178852.jpg)
जिले के बयाना क्षेत्र के गांव नगला वर्धा में बीते 3 दिन से एक विशाल अजगर का भय व्याप्त था. देर रात को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 17 फीट लंबे अजगर सांप का 2 घंटे की मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया (Python rescued In Bharatpur). 100 किलो वजनी अजगर ने यहां पर एक श्वान का भी शिकार किया था. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करने के बाद अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST