कुछ यूं सीखें योग... - nirmal educational institute
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4545249-thumbnail-3x2-g.jpg)
पाली के मारवाड़ जंक्शन में स्थित निर्मल शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय वोपारी में पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में पतंजलि योग प्रचारक बीजाराम पटेल द्वारा योग की जानकारी दी गई. प्रचारक ने विद्यालय में मुद्रा, प्राणायाम, सुख स्वयं, सूर्य नमस्कार, यौगिक क्रियाएं और आसन का अभ्यास करवाया. इस मौके पर योग प्रचारक ने योग शिक्षा को जीवन चर्या में नियमित करने तथा इसके फायदे के बारे में विस्तार से बताया. 2 घंटे विशेष योग कक्षा में छात्रों को योग के बारे में बताया.
Last Updated : Sep 25, 2019, 9:00 AM IST