गणतंत्र दिवस 2020 : राजपथ पर दिखी 'वॉल्ड सिटी ऑफ जयपुर' की झांकी, देखें VIDEO
🎬 Watch Now: Feature Video
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित हुए समारोह में राजस्थान की झांकी ने भी सभी का मन मोह लिया. राजपथ पर जैसे ही राजस्थान की झांकी गुजरी सभी ने तालियां बजाकर इसकी सराहना की. इस बार यूनेस्को विश्व धरोहर की ओर से 2019 में जयपुर परकोटा क्षेत्र को 'वॉल्ड सिटी ऑफ जयपुर' का दर्जा दिए जाने के बाद इस बार इसे राजस्थान की झांकी में दिखाया गया. इसमें जयपुर की सांस्कृतिक विरासत के साथ ही उसकी वास्तुशिल्प भव्यता को दिखाया गया.