सोजत रोड़ में दो मंजिला मकान गिरा, बड़ा हादसा टला - rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
सोजत क्षैत्र मे मानसुन की मेहर और मुसलाधार बारिश के चलते मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जानकारी के अनुसार सोजत रोड़ के तिलक मार्ग पर दो मंजिला मकान अचानक से भर भरा कर गिरा गया, जिसमे किसी की हताहत होने की खबर नही है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त घर में कोई मौजूद नही था. जिसकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते रह गया.पड़ोसियों के अनुसार जिस वक्त मकान गिरा उस समय धमाके की आवाज सुनाई दी. गनिमत रही कि जब मकान गिरा उस वक्त मकान में कोई भी नही था.