कर्नाटक: बाघिन ने दिया एक साथ पांच शावकों को जन्म - International tiger day
🎬 Watch Now: Feature Video
मैंगलुरु के पिलीकुला बायलॉजिकल पार्क में बाघिन ने एक नहीं बल्कि पांच बच्चों को जन्म दिया है. बाघिन का नाम रानी है और उसने तीन हफ्ते पहले ही पांच बच्चों को जन्म दिया है. जिसमें तीन मादा और दो नर है. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के मुताबिक 2014 में आखिरी बार हुई गणना के अनुसार भारत में 2226 बाघ हैं. जो कि 2010 की गणना की तुलना में काफी ज्यादा हैं.