मारपीट और चोरी को अंजाम देने वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर संतों ने दिया ज्ञापन, गिरफ्तारी की मांग - saints gave memorandum
🎬 Watch Now: Feature Video
पाली के मारवाड़ जंक्शन में गजानंद चौराया पर पिछले दिनों रात्रि में आश्रम में निवास कर रहे संतों पर अज्ञात नकाबपोश चोरों ने हमला किया था. और चोरी की वारदात को अजांम दिया. तथा उनके साथ बुरी तरह मार-पीट की और कमरे में बंद कर दिया. इस घटना के बाद संतों ने बैठक कर पाली. संतों ने मारवाड़ जंक्शन बाजार में मौन जुलूस निकाला. यह मौन जुलूस आऊवा रोड से शुरू हुआ जो पूरे नगर होते हुए मारवाड़ जंक्शन उपखंड कार्यालय पहुंचा. इस दौरान संतों सहित बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी मारवाड जंक्शन को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें में बताया गया कि अज्ञात नकाबपोश चोरो को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए. बता दें कि संतों द्वारा पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन में दर्ज करवाई गई है. मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी तक चोरों का पता नहीं चल पाया है, जिससे संतों में आक्रोश हैं.