ARMY DAY: वीर सपूतों के बलिदान को याद कर रहा देश - Major Shaitan Singh
🎬 Watch Now: Feature Video
आर्मी डे पर देश उन वीर सेनानियों को याद कर रहा है, जिन्होंने अपनी जान देकर देश की सीमाओं की रक्षा की. राजस्थान ने भी देश को कई वीर सपूत दिए हैं, जिन्हें राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरा देश याद रखेगा. इनमें से एक थे परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह. यह नाम जब भी लिया जाता है तो सेना के साथ ही हर देशवासी का भी सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट के 123 जवानों के सेनानायक मेजर शैतान सिंह भाटी भारत-चीन युद्ध के दौरान समुद्र तल से 16,404 फीट ऊपर चुशूल क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों में तैनात थे. चीनी सेना से युद्ध के दौरान मेजर शैतान सिंह ने बहादुरी का परिचय दिखाते हुए अंतिम सांस तक युद्ध किया. जिसमें कुमाऊं रेजिमेंट के 123 जवानों ने उनका साथ दिया. इस लड़ाई में रेजीमेंट का हर सैनिक 10 से ज्यादा चीनी सैनिकों को मारता हुआ शहीद होता गया और अंत में मेजर शैतान सिंह भी लड़ते हुए शहीद हो गए. उनके इसी अदम्य साहस के लिए उन्हें परमवीर चक्र दिया गया.