कोरोना से बचाव के लिए बनाया गाना, देखिए VIDEO - covid 19
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस से देश और प्रदेश बुरी तरह प्रभावित है और हर कोई कोरोना से बचाव के लिए संदेश दे रहा है. वहीं इस बीच शेखावाटी के एक गीतकार ने कोरोना से बचाव के लिए गीत गाया है. शेखावाटी के गीतकार निरंजन भुढाढरा ने कोरोना से बचाव के लिए 'कोरोना खुद की मौत मरेगा' जारी किया है. जिसको आवाज दी है काशी कश्यप और मनाली चतुर्वेदी ने. गीतकार निरंजन ने कई फिल्मों के भी गीत लिखे हैं जो जारी हो चुके हैं उनमें दस्तूर, म्हारो घर म्हारो मंदिर, मां, चिड़ी बल्ला, ट्रू फाइटर समायरा तथा सीरियल कृष्ण भक्त नरसी मेहता इनमें से चिड़ी बल्ला को कई अंतराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. गीतकार ने गीत के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया है कि कोरोना खुद की मौत मरेगा हमे बस जागरूक रहना है.