नाग नागिन आने से फैली दहशत, ट्रेंकुलाईज कर जंगल में छोड़ा - भीलवाड़ा में नाग नागिन
🎬 Watch Now: Feature Video
भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया कस्बे की रिहायशी कॉलोनी में नाग-नागिन आने से लोगों में दहशत फैल गई. बड़ी मशक्कत के बाद कस्बेवासी ने नाग-नागिन को ट्रेंकुलाईज कर दूर जंगल में छोड़ा. भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया कस्बे के वार्ड 22 में बीती रात कोबरा प्रजाति के नाग और नागिन का जोड़ा निकलने से हड़कम्प मच गया. बीच सड़क पर नाग और नागिन काफी देर तक आपस में लड़ते नजर आए. इस लड़ाई के नजारे को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ जमा हो गई. हंगामे के बाद कस्बे के ही दो सांप पकड़ने के विशेषज्ञ कन्हैया लाल गौड़ और दुर्गा शंकर लोहार को मौके पर बुलवाया गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद नाग-नागिन को डिब्बे में बंद कर जंगल मे ले जा कर छोड़ा.