स्पेशल: रमजान पर पड़ा लॉकडाउन का असर, कुछ यूं अलग होगा 'माह-ए-पाक' - ramzan in corona
🎬 Watch Now: Feature Video
रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय मस्जिदों में नमाज और कुरान साथ पढ़ते हैं. लेकिन कोरोना के इस महामारी काल ने रमजान के रंग थोड़े फीके कर दिए हैं. एक ओर जहां बाजार में सहरी और इफ्तार के सीमित सामान हैं, वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के चलते कई लोग अपनों से दूर रह गए हैं. देखें रिपोर्ट...