साल में 300 दिन सोता है ये शख्स, लोग कहते हैं आज का कुंभकर्ण! - पुरखाराम
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान में नागौर जिले के भादवा गांव के पुरखाराम को बहुत नींद आती है. आपको जानकर हैरत होगी कि ये शख्स साल में 300 दिन सोता है. 42 साल के पुरखाराम कभी-कभी लगातार 20 से 25 दिन तक सोते ही रहते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक पुरखाराम एक्सिस हायपरसोम्निया बीमारी से पीड़ित है.
Last Updated : Jul 14, 2021, 10:53 PM IST