स्पेशल: रेगिस्तान के जहाज की जान पर आई आफत, देखें रिपोर्ट - special story on camels
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7032907-thumbnail-3x2-anchor.gif)
राजस्थान के राज्य पशु ऊंट पर इन दिनों मेंज बीमारी का संकट मंडरा रहा है. इस बीमारी से अब तक जैसलमेर में 15 ऊंटनियों की मौत हो चुकी है. यह बीमारी त्वचा संबंधी है और ग्रामीण इसे 'पां' भी कहते हैं. इसके अलावा ऊंटों में सर्रा तिबरसा रोग की भी पुष्टि हो रही है, जिसके चलते पशुपालकों की परेशानी बढ़ती जा रही है.