जोधपुर थियेटर फेस्टिवल 2019 का आगाज... - समाज के इस वर्ग की दशा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5475189-thumbnail-3x2-rj.jpg)
जोधपुर थियेटर एसोसिएशन की मेजबानी में चार दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह के तहत जोधपुर थियेटर फेस्टिवल 2019 का सोमवार को टाउन हॉल में आगाज हुआ. नाटक के मुख्य अतिथि जोधपुर के पूर्व सांसद गज सिंह रहे. नाटक में सेक्स वर्कर और उनके दलालों के माध्यम से समाज के इस वर्ग की दशा और समाज का एक ढंका छुपा विद्रुप चेहरा दिखाया गया. 24 दिसंबर को सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में गंधर्व थियेटर जयपुर का नाटक 'एक एक्टर की मौत' और क्रिएटिव आर्ट सोसायटी के बैनर तले विष्णु दत्त जोशी के निर्देशन में विजय तेंदुलकर लिखित और रमेश अंतिम दिन संस्कृत प्रहसन आधारित भोपाल के बयान थिएटर के निर्देशन सौरव आनंद की पेशकश हास्य चूड़ामणि के साथ समापन होगा.