पायलट हो या पंजाब पर सवाल, राजस्थान के इस मंत्री ने दिए सभी के जवाब...
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना महामारी से जूझने के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार एक सियासी संग्राम से गुजर रही है. महामारी के दौरान वैक्सीनेशन की कमी और महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर केन्द्र को घेरने वाली गहलोत सरकार अब अपनी ही पार्टी के विधायकों और मंत्रियों की नाराजगी से घिर गई है. चाहे वो मंत्रिमंडल विस्तार का मुद्दा हो, चाहे राजनीतिक नियुक्तियों का या फिर सचिन पायलट गुट की मांगों को पूरा करने का मसला. ऐसे ही सियासी मुद्दों पर बात करने के लिए हमारे साथ आए राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री और कद्दावर किसान नेता हरीश चौधरी. बाड़मेर की बायतू सीट से विधायक हरीश चौधरी बाड़मेर-जैसलमेर सीट से सांसद भी रहे हैं और पंजाब में करीब सात साल तक कांग्रेस के प्रभारी सचिव भी. हाल ही में कोरोना महामारी के दौरान रातों-रात एक अस्पताल खड़ा करने के बाद वे चर्चा में आए और फिर प्रदेश में जारी सियासी संग्राम में भी उन पर आरोप लगे. पेश है ईटीवी भारत के रीजनल को-ऑर्डिनेटर सचिन शर्मा की मंत्री हरीश चौधरी से बातचीत के प्रमुख अंश.