Fierce Fire in Udaipur : उदयपुर में फर्नीचर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
झीलों की नगरी उदयपुर में रविवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां एक फर्नीचर की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलने के साथ ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कई किलोमीटर दूर से आग का अंबार नजर आ रहा था. घटना की सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और फैक्ट्री के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए. लेकिन आग की लपटें लगातार बढ़ती हुई दिखाई दीं. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि उदयपुर के बेदला स्थित फर्नीचर की फैक्ट्री में रविवार दोपहर बाद भीषण आग लग गई. आग के कारण फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की सूचना भी सामने आई है. सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटी रहीं. फिलहाल, इस भीषण आग से फैक्ट्री में कितना नुकसान हुआ है. इसका अभी अनुमान नहीं लग पाया है. बता दे कि इस फैक्ट्री में कुछ महीने पहले भी भीषण आग लगी थी, जिसमें दर्जन भर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आप पर काबू पाया था.