जोधपुर के प्राचीन भूतनाथ महादेव का दूध से किया रुद्राभिषेक
🎬 Watch Now: Feature Video
सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना शुरू हो जाती है. भगवान शिव के अलग-अलग मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा रुद्राभिषेक किया जाता है. इसी क्रम में जोधपुर के प्राचीन भूतनाथ महादेव मंदिर में भी पाटन उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें मौके पर पहुंचे पंडितों द्वारा भगवान शिव का महा रुद्राभिषेक किया गया. मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर सुख-समृद्धि एवं खुशहाली सहित प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना की. जोधपुर के प्राचीन मंदिर भूतनाथ महादेव मंदिर में पंडितों ने वेद मंत्रों का उच्चारण करते हुए भगवान शिव का दूध से रुद्राभिषेक किया. भूतनाथ महादेव मंदिर के पंडित के अनुसार भगवान शिव के रुद्राभिषेक में इस्तेमाल किए गए दूध को वह जरूरतमंद लोगों में वितरित करेंगे. जिससे की भगवान शिव के चढ़ाया गया दूध जरूरतमंद के काम आ सकें. भूतनाथ महादेव मंदिर में 21 पंडितों द्वारा भगवान शिव का दूध से रुद्राभिषेक किया गया जहां मौके पर कई श्रद्धालुओं ने आयोजन में भाग लिया.