चंबल की तेज बहाव में मौत से खेलकर मछलियां पकड़ रहे मछुुआरे - जान पर खेलकर मछली पकड़ रहे मछुआरे
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा बैराज के गेट खोल कर लाखों क्यूसेक पानी की निकासी चंबल नदी में की जा रही है. इसके बावजूद चंबल में मछली का शिकार करने वाले लोग किसी खतरे की परवाह किए बिना सीधे मौत के मुंह में जाकर मछली पकड़ने में जुटे हुए हैं. बैराज के गेटों से निकल रहे इस विकराल पानी को देखकर ही रूह कांप जाए और जिस पानी में एक बार अच्छे से अच्छे तैराक भी तौबा कर ले. इसके बाबजूद ये शिकारी मछली पकड़ने की लापरवाही कर रहे हैं और ये गलती उनको सीधे मौत के मुंह में ले जा सकती है.