सीएम अशोक गहलोत ने सचिवालय में फहराया झंडा - rajasthan mob lynching and honour killing news
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सचिवालय में ध्वजारोहण किया. सचिवालय संघ की ओर से आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस और रक्षाबंधन की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने देश-प्रदेश के विकास पर भी खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद आज हमारा देश और प्रदेश विकास की गति पर आगे बढ़ रहा है. एक वक्त था जब राजस्थान में 13 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था, लेकिन अब राजस्थान में 22 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. राजस्थान बिजली उत्पादन में सरप्लस की स्थिति में पहुंच गया है. सीएम गहलोत ने हाल ही में पहलू खान मामले पर कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर कहा कि मॉब लिंचिंग देश-प्रदेश के लिए एक कलंक है. इस मामले पर कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए आरोपियों को बरी कर दिया, लेकिन इस तरह की घटना से सोचना चाहिए कि दो या दो से अधिक भीड़ की गलतफहमी की वजह से किसी एक युवक को मार दिया जाता है. उसके बाद उसका पूरा परिवार तबाह हो जाता है.