Chaitra Navratra 2022: अजमेर में चामुंडा माई की महाआरती, देखिए Video...
🎬 Watch Now: Feature Video
अजमेर. चैत्र नवरात्रा के पावन पर्व पर माता की (chaitra navratra 2022) आराधाना का दौर जारी है. माता के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. अजमेर में फॉयसागर रोड स्थित बोराज गांव में पहाड़ी पर स्थित चामुंडा माता का प्राचीन मंदिर लोगों के लिए बड़ा आस्था (chamunda mata mandir in ajmer) का केंद्र है. बताया जाता है कि अजमेर के चौहान वंश के शासक चामुंडा माता की पूजा अर्चना किया करते थे. इसके बाद वर्षो से बोराज गांव के रावत समाज के लोग मंदिर में पूजन और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी उठा रहे हैं. यूं तो माता के मंदिर में सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है मगर नवरात्रि के पर्व पर यहां मेले सा माहौल है. स्थानीय लोग यहां चामुंडा माता को चामुंडा माई के नाम से पुकारते हैं. चामुंडा माई के मंदिर में नवरात्रि में विशेष महाआरती होती है. इसमें बढ़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. ईटीवी भारत पर देखिए चामुंडा माई की महाआरती और दर्शन ...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST