बजट 2019: प्रधानमंत्री के शहर के बुनकरों को है बजट से ये उम्मीदें - वित्त मंत्री
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को साड़ी उद्योग के हब के रूप में भी जाना जाता है, जहां एक बड़ी मात्रा में आबादी बुनकरी और हथकरघा से अपनी आजीविका चलाती है. आजादी के इतने साल बाद भी इन बुनकरों की आर्थिक स्थिति पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है, लेकिन इस बार 5 जुलाई को निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जा रहे बजट को ये बुनकर काफी उम्मीदों से देख रहे हैं. बनारस के ये बुनकर अपने प्रधानमंत्री से साड़ी उद्योग को तत्काल तौर पर राहत पहुंचाने की मांग कर रहे हैं. अब ये देखना होगा कि सबका साथ सबका विकास का दावा करने वाली सरकार अपने प्रधानमंत्री के क्षेत्र के ही बुनकरों के विकास के लिए बजट में किया तोहफा लाती है. देखिए रिपोर्ट.