बूंदी में कुछ यूं निकाली गई तीज सवारी, महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब - बूंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बूंदी का ऐतिहासिक कजली तीज महोत्सव रविवार से शुरू हो चुका है. यह उत्सव 14 दिन तक चलेगा, जिसमें तीज माता की सवारी निकाली गई. जो बालचंद पाड़ा रामप्रकाश टाकीज से के मुख्य मार्गों से होते हुए चौमुखा बाजार, सब्जी मंडी रोड, सूर्य मिश्रण चौराहा और फिर नगर परिषद के सामने से खोजा गेट रोड होते हुए कुंभा स्टेडियम पहुंची. मान्यता है कि आज से 100 साल पूर्व जब जयपुर के महल से सोने की तीज निकाली जा रही थी. तब बूंदी के राजा बलवंत सिंह और उनके साथियों ने सोचा कि इस तीज को बूंदी में भी निकाला जाए. बस फिर क्या था राजा और उनके साथियों ने तीज को लूट लिया और बूंदी लेकर आ गए. तभी से बूंदी में तीज महोत्सव मनाया जाता है.