उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का दूसरा दिन, भारतीय, पॉप और फ्यूजन बैंड ने मचाई धूम... - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के दूसरे दिन मांजी के घाट और फतहसागर की (Udaipur World Music Festival) पाल पर भारतीय, पॉप और फ्यूजन बैंड ने धूम मचाई. इस दौरान श्रोता भी झूमते नजर आए. उदयपुर की वसुधा ने 'एंड दिस' और स्वरचित गीत 'तेरे बिन' गिटार पर सुर छेड़े तो वहां मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया. साथ ही राजसमंद से विजेता विनोद ने 'केसरिया तेरा...' और 'मैं तो तेरे रंग में रंग चुका हूं...' गाना शुरू किया तो श्रोता उसके रंग में रंग गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST