बाघ T-120 और बाघिन T-19 के बीच संघर्ष, देखिए VIDEO - Sawai Madhopur Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में विचरण क्षेत्र को लेकर बाघों में संघर्ष की घटना नई नहीं है. ऐसा ही एक दृश्य रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 4 में देखने को मिला है. यहां बाघिन टी-19 और नर बाघ टी-120 में आमने-सामने जमकर संघर्ष हुआ. रणथंभौर नेशनल पार्क में जैसे-जैसे बाघों का कुनबा बढ़ रहा है, वैसे ही बाघ अपने अस्तित्व के लिए लगातार एक दूसरे से संघर्ष कर रहे हैं. एक बार फिर जोन नंबर चार में दो टाइगर आपस में भिड़ गए. यह नजारा पर्यटकों ने अपने कैमरे में भी कैद किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST