स्कूल की दीवार, सीढ़ियों, सड़क पर सैकड़ों बार लिखा सॉरी...सॉरी, लोग हैरान - बेंगलुरु स्कूल की दीवार पर लिखा सॉरी
🎬 Watch Now: Feature Video
सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में सोमवार की रात एक हैरान कर देने वाली घटना घटी. यहां किसी ने सड़क और स्कूल की दीवारों पर सॉरी... सॉरी... लिख दिया था. सुनकदकट्टे इलाके में स्थित शांतिधाम विद्यासंस्था के परिसर में स्कूल की दीवार, सीढ़ियों और स्कूल रोड पर सैकड़ों बार सॉरी लिखा गया था. चौंकाने वाली बात यह है कि लाल रंग से सॉरी लिखा गया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना रात 11 से 12 बजे के बीच की है. बाइक पर दो युवक फूड डिलीवरी बैग लेकर पहुंचे और उन्होंने स्प्रे से सॉरी लिखा. सुबह उठने पर स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो उन्हें सदमा लगा. बाद में कॉलेज प्राचार्य और पुलिस को सूचना दी गई. यह लिखावट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. स्थानीय लोगों को शक है कि यह किसी सिरफिरे प्रेमी की हरकत थी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह किसने लिखा और क्यों लिखा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST