ETV Bharat / state

युवक का अपहरण किया फिर अर्धनग्न कर पीटा, वीडियो वायरल - Rajasthan hindi news

उदयपुर में युवक का अपहरण कर अर्धनग्न कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

young man Kidnapped and beaten
young man Kidnapped and beaten
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 8:44 PM IST

युवक का अपहरण किया फिर अर्धनग्न कर पीटा

उदयपुर. जिले के अम्बामाता थाना इलाके में युवक का अपहरण कर अर्धनग्न कर पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि अंबामाता थाना क्षेत्र निवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़ित ने चार बदमाशों के खिलाफ अपहरण कर अर्धनग्न कर मारपीट करने का आरोप लगाया था. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे पहले मल्लातलाई इलाके में बुलाया और फिर जबरन उसे कार में बिठा कर सूनसान इलाके में ले गए. यहां बदमाशों ने उसे पिस्टल और तलवार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी.

पढ़ें. Alwar Congress Chief: बीच सड़क बलबीर छिल्लर ने कार चालक को पीटा, पुलिसवालों से भी की धक्का-मुक्की

आरोपियों ने कपडे़ उतरवाकर उसे पीटा और वीडियो भी बना दिया. घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीड़ित युवक रो-रोकर उसे छोड़ देने की गुहार लगा रहा था, लेकिन बदमाश उसके गाली गलौच के साथ मारीपट कर रहे थे. पीड़ित ने बताया कि उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहा पहुंच गए तो आरोपी वहां से भाग निकले.

मामले में पुलिस ने चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में कौमी एकता नगर निवासी फरहान मोहम्मद अंसारी, 80 फीट रोड निवासी साहिल हुसैन, राता खेत निवासी मोइनुद्दीन, मल्लातलाई निवासी खादिम हुसैन शामिल हैं. पुलिस के अनुसार मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

युवक का अपहरण किया फिर अर्धनग्न कर पीटा

उदयपुर. जिले के अम्बामाता थाना इलाके में युवक का अपहरण कर अर्धनग्न कर पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि अंबामाता थाना क्षेत्र निवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़ित ने चार बदमाशों के खिलाफ अपहरण कर अर्धनग्न कर मारपीट करने का आरोप लगाया था. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे पहले मल्लातलाई इलाके में बुलाया और फिर जबरन उसे कार में बिठा कर सूनसान इलाके में ले गए. यहां बदमाशों ने उसे पिस्टल और तलवार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी.

पढ़ें. Alwar Congress Chief: बीच सड़क बलबीर छिल्लर ने कार चालक को पीटा, पुलिसवालों से भी की धक्का-मुक्की

आरोपियों ने कपडे़ उतरवाकर उसे पीटा और वीडियो भी बना दिया. घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीड़ित युवक रो-रोकर उसे छोड़ देने की गुहार लगा रहा था, लेकिन बदमाश उसके गाली गलौच के साथ मारीपट कर रहे थे. पीड़ित ने बताया कि उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहा पहुंच गए तो आरोपी वहां से भाग निकले.

मामले में पुलिस ने चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में कौमी एकता नगर निवासी फरहान मोहम्मद अंसारी, 80 फीट रोड निवासी साहिल हुसैन, राता खेत निवासी मोइनुद्दीन, मल्लातलाई निवासी खादिम हुसैन शामिल हैं. पुलिस के अनुसार मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.