उदयपुर. लोकसभा चुनाव के बीच गुलाबचंद कटारिया ने प्रियंका गांधी तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के कांग्रेस में सक्रिय रूप से आने से कांग्रेस पार्टी को कोई फायदा नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जैसे दिखने इंदिरा गांधी के गुण प्रियंका में नहीं आ जाएंगे.
वहीं, प्रियंका गांधी और इंदिरा गांधी कि समानता के सवाल पर कटारिया ने कहा कि किसी की तरह दिखने से हम में उन जैसे गुण नहीं आ जाते. अगर मेरे पिताजी की तरह मैं दिखता हूं तो मैं वह नहीं कर सकता जो मेरे पिताजी ने किया.
बता दें, जब से प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति में आई हैं, सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी को इंदिरा गांधी का रूप बताया जा रहा है. वहीं, अब इसका जवाब राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपने ही अंदाज में दिया है.
कटारिया का यह बयान इस वक्त इसलिए भी आया है कि कांग्रेसी नेता मेवाड़ में प्रियंका गांधी को चुनाव प्रचार के लिए बुलाना चाह रहे हैं. जिससे प्रियंका के आने से पहले ही कटारिया ने प्रियंका को टारगेट करना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब देखना होगा कांग्रेस पार्टी के नेता कटारिया के इस बयान का किस तरह जवाब देते हैं.