ETV Bharat / state

Rain in Rajasthan : अचानक बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में झमाझम बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन - Weather changed in Rajasthan

मौसम विभाग की चेतावनी का असर लेक सिटी उदयपुर के साथ ही वस्त्र नगरी भीलवाड़ा, अजमेर, जोधपुर, सिरोही और चित्तौड़गढ़ समेत अन्य कई जिलों में दिखने को मिला, जहां शनिवार रात से ही बारिश का (weather changed in Rajasthan) सिलसिला जारी रहा.

weather changed in Rajasthan
अचानक बदला मौसम का मिजाज
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 11:24 AM IST

Updated : Jan 29, 2023, 8:54 PM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में शनिवार शाम को अचानक मौसम में परिवर्तन का दौर देखने को मिला. शाम 6.30 बजे से आसमान में काले बादल छा गए, जो तेज हवा के साथ मावठ में तब्दील हो गए. जिसके बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. जिले के कई इलाकों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि पड़ने से ठिठुरन बढ़ गई है तो कई जगहों पर बिजली गुल होने से लोगों को खासी दिक्कतें पेश आई. वहीं, शहर की कई कॉलोनियां में करीब 15 से 30 मिनट तक बिजली गुल रही. शहर के शास्त्री सर्कल, सेक्टर 3, 4 के साथ ही चेतक सर्कल शक्तिनगर सहित कई कॉलोनी और बाजारों में बिजली न होने से लोगों को खासी दिक्कतें पेश आई.

इधर, अचानक मौसम परिवर्तन होने से अपने गंतव्य तक जा रहे राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि अगले एक से दो दिनों तक उदयपुर सहित आसपास के इलाकों में इसी तरह का मौसम बना रहेगा. जिससे सर्दी के तेवर सख्त होंगे. रविवार सुबह से बारिश का दौर जारी है. पिछले 5 दिनों का तापमान: मौसम विभाग डबोक से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Weather Update : इन ​जिलों में गरज-चमक के साथ बने बारिश के आसार, अलर्ट जारी

इससे पूर्व 24 जनवरी मंगलवार को लेक सिटी में घना कोहरा छाया था. शनिवार को ओले गिरने के कारण ग्रामीण इलाकों में फसलों को काफी नुकसान होने की बात कही जा रही है. वहीं, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर वस्त्र नगरी भीलवाड़ा के साथ ही अजेमर, जोधपुर समेत अन्य कई जिलों में देखने को मिला, जहां शनिवार रात से बारिश का दौर जारी है. इन जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की तो कई इलाकों में रिमझिम बारिश होने से अचानक ठंड बढ़ गई. चित्तौड़गढ़ में भी बूंदाबांदी के साथ ओले गिरे, जिससे तापमान और भी गिर गया.

सिरोही में आकाशीय बिजली गिरने से युवक झूलसा, दो गायों की मौत : सिरोही जिले के आबूरोड, माउंट आबू, रेवदर, स्वरुपगंज, शिवगंज सहित जिलेभर में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. फिलहाल, आसमान में बादल छाए हुए हैं. उधर बारिश के बाद किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बारिश के बाद सौंप, अरंडी, सरसों की फसलों को नुकसान का अनुमान है तो गेहूं के फसल को फायदा हो सकता है. हालांकि. रेवदर उपखण्ड में शनिवार रात सबसे अधिक 15 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश का दौर आबूरोड और रेवदर में रविवार सुबह भी जारी रही. वहीं, रेवदर में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटना सामने आई है. रेवदर के इंद्रा कॉलोनी में बिजली गिरने से एक व्यक्ति झूलस गया, जबकि रायपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो गायों की मौत हो गई.

भरतपुर में मौसम खराब, बालक घायल
कामां- कामां कस्बा के डंडा बाहर स्थित रामनगर कॉलोनी में रविवार सुबह अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान की छत की पटिया टूटकर गिरने से एक बालक और बुजुर्ग महिला घायल हो गई. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि घायल बच्चे को अस्पताल भेजवाया.

सीकर में रुक-रुक कर हुई बारिश
राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को मौसम अचानक बदल गया. पश्चिमी विक्षोभ के असर से देर रात से ही जिले में तेज हवाओं के साथ बादल घिर आए. सुबह से मावठ लगभग पूरे जिले को तर कर रही है. हवाओं के साथ रुक-रुककर हो रही बरसात से सर्दी का सितम दिन में भी बढ़ गया. वहीं बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सोमवार की भी हल्की बारिश हो सकती है.

जयपुर के रेनवाल में बारिश से किसान खुश
जयपुर के रेनवाल कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में शनिवार को हुई सीजन की पहली मावठ से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. आसमान से बरसे अमृत के कारण किसानों को खेताें में फसलाें की पैदावार बढ़ने की आस जगी है. सुबह से शुरू हुई बारिश का दाैर शाम तक जारी रहा. तहसील रिकार्ड के अनुसार सुबह 5 बजे से शाम शाम पांच बजे तक 9 एमएम बारिश दर्ज की गई. इस समय हुई मावट फसलों के लिए वरदान साबित होगी. हालंकि बेमाैसम बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. दिनभर बारिश होने से दिनभर बाजार सूना रहा. सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया.

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में शनिवार शाम को अचानक मौसम में परिवर्तन का दौर देखने को मिला. शाम 6.30 बजे से आसमान में काले बादल छा गए, जो तेज हवा के साथ मावठ में तब्दील हो गए. जिसके बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. जिले के कई इलाकों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि पड़ने से ठिठुरन बढ़ गई है तो कई जगहों पर बिजली गुल होने से लोगों को खासी दिक्कतें पेश आई. वहीं, शहर की कई कॉलोनियां में करीब 15 से 30 मिनट तक बिजली गुल रही. शहर के शास्त्री सर्कल, सेक्टर 3, 4 के साथ ही चेतक सर्कल शक्तिनगर सहित कई कॉलोनी और बाजारों में बिजली न होने से लोगों को खासी दिक्कतें पेश आई.

इधर, अचानक मौसम परिवर्तन होने से अपने गंतव्य तक जा रहे राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि अगले एक से दो दिनों तक उदयपुर सहित आसपास के इलाकों में इसी तरह का मौसम बना रहेगा. जिससे सर्दी के तेवर सख्त होंगे. रविवार सुबह से बारिश का दौर जारी है. पिछले 5 दिनों का तापमान: मौसम विभाग डबोक से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Weather Update : इन ​जिलों में गरज-चमक के साथ बने बारिश के आसार, अलर्ट जारी

इससे पूर्व 24 जनवरी मंगलवार को लेक सिटी में घना कोहरा छाया था. शनिवार को ओले गिरने के कारण ग्रामीण इलाकों में फसलों को काफी नुकसान होने की बात कही जा रही है. वहीं, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर वस्त्र नगरी भीलवाड़ा के साथ ही अजेमर, जोधपुर समेत अन्य कई जिलों में देखने को मिला, जहां शनिवार रात से बारिश का दौर जारी है. इन जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की तो कई इलाकों में रिमझिम बारिश होने से अचानक ठंड बढ़ गई. चित्तौड़गढ़ में भी बूंदाबांदी के साथ ओले गिरे, जिससे तापमान और भी गिर गया.

सिरोही में आकाशीय बिजली गिरने से युवक झूलसा, दो गायों की मौत : सिरोही जिले के आबूरोड, माउंट आबू, रेवदर, स्वरुपगंज, शिवगंज सहित जिलेभर में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. फिलहाल, आसमान में बादल छाए हुए हैं. उधर बारिश के बाद किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बारिश के बाद सौंप, अरंडी, सरसों की फसलों को नुकसान का अनुमान है तो गेहूं के फसल को फायदा हो सकता है. हालांकि. रेवदर उपखण्ड में शनिवार रात सबसे अधिक 15 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश का दौर आबूरोड और रेवदर में रविवार सुबह भी जारी रही. वहीं, रेवदर में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटना सामने आई है. रेवदर के इंद्रा कॉलोनी में बिजली गिरने से एक व्यक्ति झूलस गया, जबकि रायपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो गायों की मौत हो गई.

भरतपुर में मौसम खराब, बालक घायल
कामां- कामां कस्बा के डंडा बाहर स्थित रामनगर कॉलोनी में रविवार सुबह अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान की छत की पटिया टूटकर गिरने से एक बालक और बुजुर्ग महिला घायल हो गई. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि घायल बच्चे को अस्पताल भेजवाया.

सीकर में रुक-रुक कर हुई बारिश
राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को मौसम अचानक बदल गया. पश्चिमी विक्षोभ के असर से देर रात से ही जिले में तेज हवाओं के साथ बादल घिर आए. सुबह से मावठ लगभग पूरे जिले को तर कर रही है. हवाओं के साथ रुक-रुककर हो रही बरसात से सर्दी का सितम दिन में भी बढ़ गया. वहीं बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सोमवार की भी हल्की बारिश हो सकती है.

जयपुर के रेनवाल में बारिश से किसान खुश
जयपुर के रेनवाल कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में शनिवार को हुई सीजन की पहली मावठ से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. आसमान से बरसे अमृत के कारण किसानों को खेताें में फसलाें की पैदावार बढ़ने की आस जगी है. सुबह से शुरू हुई बारिश का दाैर शाम तक जारी रहा. तहसील रिकार्ड के अनुसार सुबह 5 बजे से शाम शाम पांच बजे तक 9 एमएम बारिश दर्ज की गई. इस समय हुई मावट फसलों के लिए वरदान साबित होगी. हालंकि बेमाैसम बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. दिनभर बारिश होने से दिनभर बाजार सूना रहा. सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया.

Last Updated : Jan 29, 2023, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.