ETV Bharat / state

Fog in Udaipur: जयसमंद झील में भटकी नाव, ठंड से ठिठुरते नजर आए लोग - Cold in Udaipur

उदयपुर में मंगलवार को कड़ाके की ठंड के बीच लोग ठिठुरते नजर आए तो घने कोहरे के बीच जयसमंद झील में एक नाव अचानक रास्ता भटक गई. जिस पर स्कूली बच्चे समेत अन्य लोग (stray boat in jaisamand lake) सवार थे.

Fog in Udaipur
Fog in Udaipur
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 1:41 PM IST

धुंध के आगोश में लिपटी लेकसिटी

उदयपुर. प्रदेश के अन्य जिलों की तरह ही झीलों की नगरी उदयपुर में भी मंगलवार को मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिला. यहां सुबह से ही कोहरा छाया रहा. वहीं, विजिबिलिटी कम होने से महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स देर से उड़ान भरी. जिसके कारण यात्रियों को खासी दिक्कतें पेश आई. इसी दौरान जयसमंद झील में घने कोहरे के बीच एक नाव अचानक रास्ता भटक गई. जिसमें स्कूली बच्चे सवार थे, लेकिन गनीमत इस बात की रही कि समय पर नाव किनारे पर लौट आई.

कोहरे के कारण बढ़ी ठिठुरन: उदयपुर में चारों ओर धुंध और कोहरा छाया रहा, जिसके कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिन के समय ही वाहन चालक लाइट जलाकर चलते नजर आए. वहीं, कोहरे के कारण हाईवे पर भी यातायात काफी प्रभावित रहा और वाहन रेंगते नजर आए. साथ ही बताया गया कि मंगलवार को सिटी में विजिबिलिटी महज 500 मीटर रही.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Weather Update: 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, इस दिन से बदलेगा मौसम

तापमान में गिरावट: अचानक बढ़ी ठंडी हवा और कोहरे के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. यहां मंगलावर को अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर, कोहरे के कारण स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी दिक्कत पेश आई. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक-दो दिनों तक मौसम इसी तरह से बने रहने की संभावना है.

कोहरे में भटक गई बच्चों की नाव: इधर जयसमंद में घना कोहरा छाए होने के कारण एक नाव झील में रास्ता भटक गई. इस नाव में स्कूली बच्चों के साथ ही अन्य लोग सवार थे. बताया गया कि ये नाव बाबा मंगरा से जयसमंद पाल की ओर जा रही थी, तभी ही अचानक रास्ता भटक गई और नाव चालक का पाल के लोगों से संपर्क टूटने से यात्री घबरा गए थे.

धुंध के आगोश में लिपटी लेकसिटी

उदयपुर. प्रदेश के अन्य जिलों की तरह ही झीलों की नगरी उदयपुर में भी मंगलवार को मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिला. यहां सुबह से ही कोहरा छाया रहा. वहीं, विजिबिलिटी कम होने से महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स देर से उड़ान भरी. जिसके कारण यात्रियों को खासी दिक्कतें पेश आई. इसी दौरान जयसमंद झील में घने कोहरे के बीच एक नाव अचानक रास्ता भटक गई. जिसमें स्कूली बच्चे सवार थे, लेकिन गनीमत इस बात की रही कि समय पर नाव किनारे पर लौट आई.

कोहरे के कारण बढ़ी ठिठुरन: उदयपुर में चारों ओर धुंध और कोहरा छाया रहा, जिसके कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिन के समय ही वाहन चालक लाइट जलाकर चलते नजर आए. वहीं, कोहरे के कारण हाईवे पर भी यातायात काफी प्रभावित रहा और वाहन रेंगते नजर आए. साथ ही बताया गया कि मंगलवार को सिटी में विजिबिलिटी महज 500 मीटर रही.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Weather Update: 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, इस दिन से बदलेगा मौसम

तापमान में गिरावट: अचानक बढ़ी ठंडी हवा और कोहरे के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. यहां मंगलावर को अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर, कोहरे के कारण स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी दिक्कत पेश आई. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक-दो दिनों तक मौसम इसी तरह से बने रहने की संभावना है.

कोहरे में भटक गई बच्चों की नाव: इधर जयसमंद में घना कोहरा छाए होने के कारण एक नाव झील में रास्ता भटक गई. इस नाव में स्कूली बच्चों के साथ ही अन्य लोग सवार थे. बताया गया कि ये नाव बाबा मंगरा से जयसमंद पाल की ओर जा रही थी, तभी ही अचानक रास्ता भटक गई और नाव चालक का पाल के लोगों से संपर्क टूटने से यात्री घबरा गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.