उदयपुर. जिले के लवकुछ इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को राजस्थान राज्य क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस प्रतियोगिता में 16 जिलों के 200 से ज्यादा महिला और पुरूष पावरलिफ्टर भाग ले रहे है. इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल है. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के पहले दिन पुरूष वर्ग में 55 से लेकर 83 और महिला वर्ग में 43 से लेकर 63 किलोभार वर्ग के मुकाबले आयोजित हुए.
पढ़ें. इस्लामिक साल के पहले महीने की 10 तारीख को मनाया गया मोहर्रम का त्योहार
राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर राजस्थान टीम का चयन किया जाएगा. जो 26 से 30 सितंबर तक केरल में आयोजित होने वाली क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी. आपकों बता दे कि इस प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा भी पहुंचे थे वही प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कल राजस्थान स्ट्रॉंगमेन का भी चयन किया जाएगा.