उदयपुर. जिले में शनिवार को एक दर्दनाक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में यह हादसा हुआ. तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. गोगुंदा थाने के हेड कांस्टेबल भवर सिंह ने बताया कि पदराडा निवासी महिपाल सिंह राजपूत पिता भोपाल सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष और गौतम तेली पिता नारु लाल तेली उम्र 27 वर्ष, गोगुंदा से अपने गांव पदराडा की ओर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में सामने से तेज गति से आई पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए.
वहीं, बाइक सवार युवकों को टक्कर मारते हुए पिकअप चालक फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिवार जनों को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी गई. मौत की सूचना मिलने के साथ ही परिवार में मातम पसर गया. पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिवार वालों के आने के बाद दोनों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सुपुर्द किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इनमें से एक युवक रक्षाबंधन के पर्व पर मुंबई से घर आया था, लेकिन इस दौरान अपने साथी के साथ घर जाने के दौरान यह हादसा हो गया हुआ.
इसे भी पढे़ं - Udaipur Road accident: गुजरात पर्यटकों की कार गहरे नाले में गिरी, देवदूत बन ग्रामीणों ने किया लोगों को रेस्क्यू
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिपाल और गौतम दोनों अच्छे दोस्त थे. रक्षाबंधन के त्योहार पर गौतम मुंबई से अपने गांव पदराड़ा आया हुआ था. गौतम के आने के बाद से महिपाल उसी के साथ कही भी आता-जाता था. दोनों शुक्रवार को गोगुंदा गए थे, वापसी में यह हादसा हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि महिपाल तीन बहनों में अकेला भाई था. वह पदराडा गांव रहकर ही काम करता था. दादा की मौत के बाद गौतम राखी पर छुट्टी लेकर आया था.