उदयपुर.कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता निरस्त करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा ने केंद्र की मोदी सरकार पर पलटवार किया है. उदयपुर पहुंचे रघुवीर मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रही है.
आजाद भारत की पहली घटनाः उन्होंने आगे कहा कि आजाद भारत में इस तरह की घटना पहले कभी हमें सुनने को नहीं मिली थी. एक साधारण बात पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता निरस्त कर देना समझ से परे है. रघुवीर मीणा ने कहा कि एक दिन पहले न्यायालय का फैसला आया था, जबकि दूसरे ही दिन लोकसभा ने उनकी सदस्यता निरस्त कर दी. यह दर्शाता है कि यह तरीके से प्लान किया था. मीणा ने कहा कि यह फैसला लोकतंत्र के लिए एक तरीके से खतरा है.
ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi Disqualification - राजस्थान में गहलोत पायलट के मुद्दे गौण, केवल राहुल गांधी ही प्राथमिकता
भारतीय संविधान को खतराः रघुवीर मीणा ने कहा कि अगर देश इसी तरह से चलता रहा तो एक दिन भारतीय संविधान खतरे में पड़ जाएगा. देश में इस समय तानाशाही चल रही हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता इस पूरे घटनाक्रम को देख रही है. कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से इसका विरोध करती है.रघुवीर मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विदेश में कई बार अलग-अलग बयान दे चुके हैं, लेकिन उनके खिलाफ किसी ने कुछ नहीं कहा. मीणा ने कहा कि इस मामले को लेकर देश की जनता देख और समझ रही है.आने वाले समय में केंद्र की मोदी सरकार को जनता जवाब देगी.
प्रतापगढ़ में केंद्र सरकार और मोदी के खिलाफ प्रदर्शनः दूसरी ओर प्रतापगढ़ से मिली खबर के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के खिलाफ शनिवार को गांधी चौराहे पर विधायक रामलाल मीणा और जिला प्रमुख इंदिरा मीणा के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मानव शृंखला बनाई. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के खिलाफ प्रतापगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी सड़कों पर उतरे थे. विधायक रामलाल मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म कर रही है.