ETV Bharat / state

उदयपुर: संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और IG ने ली बैठक, नियमों की उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश - Jan Anushashan Pakhwada

संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और आईजी सत्यवीर सिंह ने जिला कलेक्टर और एसपी की बैठक ली. जिसमें उन्होंने जन अनुशासन पखवाड़ा के नियमों की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों के नवाचारों की तारीफ की.

उदयपुर न्यूज, Udaipur Divisional Commissioner Rajendra Bhatt
उदयपुर संभागीय आयुक्त ने सख्ती से कार्रवाई के दिए निर्देश
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:16 AM IST

उदयपुर. संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और आईजी सत्यवीर सिंह ने सोमवार को संभाग के समस्त कलेक्टर और एसपी के साथ वीसी के माध्यम से बैठक ली. बैठक में संभागीय आयुक्त ने कहा कि कोरोना से मुकाबला करने के लिए हर कदम पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मिलकर कार्य करें, हर बैठक में साथ रहें और कोरोना प्रोटोकोल की अवहेलना पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें.

बैठक में संभागीय आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जन अनुशासन पखवाड़े के तहत दिए गए निर्देशों की प्रभावी पालना सुनिश्चित की जाए. शादी समारोह का विडियो देना अनिवार्य है और ऐसे समारोह में यदि 50 से अधिक व्यक्तियों की सहभागिता पाई जाए तो सख्त कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें. CM के गृह जिले में तैयार हुआ AC कोविड वेलनेस सेंटर, कोरोना मरीजों को मुफ्त मिलेगा नाश्ता-लंच और डिनर

आक्सीजन प्रबंधन की समीक्षा की

बैठक में उन्होंने सभी जिलों में आक्सीजन प्रबंधन की समीक्षा की और कहा कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन प्राप्त हो. वहीं इसका अपव्यय किसी भी स्थिति में न हो. उन्होंने सिलेंडर्स की उपलब्धता और इसकी रिफिलिंग के बारे में जानकारी ली. वर्तमान आवश्यकता की आपूर्ति के साथ ही भावी आवश्यकताओं के लिए भी अपनी तैयारी रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इसी प्रकार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकताओं के बारे में पूछा और उन्हें इसके विवेकपूर्ण उपयोग के साथ जरूरतमंदों को देने की व्यवस्था के निर्देश दिए.

नवाचारों को लागू कर राहत दे

संभागीय आयुक्त भट्ट ने विभिन्न जिलों की ओर से कोरोना महामारी के दौरान जांच, इलाज, परामर्श और भामाशाहों के सहयोग के संबंध में किए जा रहे नवाचारों की सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि संभाग के जिलों के साथ ही अन्य जिलों में भी यदि इस प्रकार के नवाचार किए जा रहे हो तो उन्हें अपने जिले में अपनाते हुए कोरोना पीड़ितों को राहत प्रदान करें. उन्होंने उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा की ओर से ऑक्सीजन बचाने के लिए चिकित्सालयों और रोगी के बेड के पास पोस्टर तैयार कर लगवाने, चित्तौड़गढ़ कलक्टर नारायण मीणा की ओर से भामाशाहों के सहयोग प्राप्त करने की तारीफ की.

यह भी पढ़ें. ऑक्सीजन-रेमडेसिवीर का कोटा बढ़ाने की मांग, दिल्ली के लिए रवाना हुए गहलोत सरकार के तीन मंत्री

साथ ही उन्होंने डूंगरपुर कलक्टर सुरेश कुमार ओला की ओर से कोविड एप तैयार किए जाने संबंधित नवाचारों की तारीफ की और अन्य जिलों को अपने यहां अपनाने के निर्देश दिए. संभागीय आयुक्त भट्ट ने इस संबंध में एनजीओ का अधिकाधिक सहयोग लेने को भी कहा.

आईजी ने कहा-कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से हो पालना

बैठक दौरान आईजी सत्यवीर सिंह ने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़े के नवीन निर्देशों के अनुरूप सभी जिलों में नियत समय तक ही अनुमत दुकानों को खोला जाए. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाए. अन्तर्राज्यीय और अन्तर्जिला आवागमन के संबंध में दिए गए निर्देशों की पालना कराएं. शादी समारोहों, अंतिम संस्कार व बाजारों में अनावश्यक भीड़-भाड़ न होने दें और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठाकर कार्यवाही को अंजाम दें. उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से अनुपालना के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

इन विषयों पर भी हुई चर्चा

बैठक में कोरोना प्रबंधन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के कार्यों, डिस्चार्ज मेनेजमेंट पॉलिसी के तहत चिकित्सकीय प्रोटोकॉल की पालना करने, छोटे अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाने की अपेक्षा बड़े अस्पतालों में ही संसाधनों में अभिवृद्धि करने, जन अनुशासन पखवाड़े के तहत आईईसी गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने, होम आईसोलेशन के रोगियों की जांच एवं परामर्श, दवाओं एवं उनकी गतिविधियों पर पूर्व निर्देशानुसार बीट कांस्टेबल और चिकित्सा दलों के माध्यम से समुचित कार्रवाई के संबंध में चर्चा की गई.

उदयपुर. संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और आईजी सत्यवीर सिंह ने सोमवार को संभाग के समस्त कलेक्टर और एसपी के साथ वीसी के माध्यम से बैठक ली. बैठक में संभागीय आयुक्त ने कहा कि कोरोना से मुकाबला करने के लिए हर कदम पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मिलकर कार्य करें, हर बैठक में साथ रहें और कोरोना प्रोटोकोल की अवहेलना पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें.

बैठक में संभागीय आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जन अनुशासन पखवाड़े के तहत दिए गए निर्देशों की प्रभावी पालना सुनिश्चित की जाए. शादी समारोह का विडियो देना अनिवार्य है और ऐसे समारोह में यदि 50 से अधिक व्यक्तियों की सहभागिता पाई जाए तो सख्त कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें. CM के गृह जिले में तैयार हुआ AC कोविड वेलनेस सेंटर, कोरोना मरीजों को मुफ्त मिलेगा नाश्ता-लंच और डिनर

आक्सीजन प्रबंधन की समीक्षा की

बैठक में उन्होंने सभी जिलों में आक्सीजन प्रबंधन की समीक्षा की और कहा कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन प्राप्त हो. वहीं इसका अपव्यय किसी भी स्थिति में न हो. उन्होंने सिलेंडर्स की उपलब्धता और इसकी रिफिलिंग के बारे में जानकारी ली. वर्तमान आवश्यकता की आपूर्ति के साथ ही भावी आवश्यकताओं के लिए भी अपनी तैयारी रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इसी प्रकार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकताओं के बारे में पूछा और उन्हें इसके विवेकपूर्ण उपयोग के साथ जरूरतमंदों को देने की व्यवस्था के निर्देश दिए.

नवाचारों को लागू कर राहत दे

संभागीय आयुक्त भट्ट ने विभिन्न जिलों की ओर से कोरोना महामारी के दौरान जांच, इलाज, परामर्श और भामाशाहों के सहयोग के संबंध में किए जा रहे नवाचारों की सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि संभाग के जिलों के साथ ही अन्य जिलों में भी यदि इस प्रकार के नवाचार किए जा रहे हो तो उन्हें अपने जिले में अपनाते हुए कोरोना पीड़ितों को राहत प्रदान करें. उन्होंने उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा की ओर से ऑक्सीजन बचाने के लिए चिकित्सालयों और रोगी के बेड के पास पोस्टर तैयार कर लगवाने, चित्तौड़गढ़ कलक्टर नारायण मीणा की ओर से भामाशाहों के सहयोग प्राप्त करने की तारीफ की.

यह भी पढ़ें. ऑक्सीजन-रेमडेसिवीर का कोटा बढ़ाने की मांग, दिल्ली के लिए रवाना हुए गहलोत सरकार के तीन मंत्री

साथ ही उन्होंने डूंगरपुर कलक्टर सुरेश कुमार ओला की ओर से कोविड एप तैयार किए जाने संबंधित नवाचारों की तारीफ की और अन्य जिलों को अपने यहां अपनाने के निर्देश दिए. संभागीय आयुक्त भट्ट ने इस संबंध में एनजीओ का अधिकाधिक सहयोग लेने को भी कहा.

आईजी ने कहा-कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से हो पालना

बैठक दौरान आईजी सत्यवीर सिंह ने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़े के नवीन निर्देशों के अनुरूप सभी जिलों में नियत समय तक ही अनुमत दुकानों को खोला जाए. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाए. अन्तर्राज्यीय और अन्तर्जिला आवागमन के संबंध में दिए गए निर्देशों की पालना कराएं. शादी समारोहों, अंतिम संस्कार व बाजारों में अनावश्यक भीड़-भाड़ न होने दें और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठाकर कार्यवाही को अंजाम दें. उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से अनुपालना के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

इन विषयों पर भी हुई चर्चा

बैठक में कोरोना प्रबंधन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के कार्यों, डिस्चार्ज मेनेजमेंट पॉलिसी के तहत चिकित्सकीय प्रोटोकॉल की पालना करने, छोटे अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाने की अपेक्षा बड़े अस्पतालों में ही संसाधनों में अभिवृद्धि करने, जन अनुशासन पखवाड़े के तहत आईईसी गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने, होम आईसोलेशन के रोगियों की जांच एवं परामर्श, दवाओं एवं उनकी गतिविधियों पर पूर्व निर्देशानुसार बीट कांस्टेबल और चिकित्सा दलों के माध्यम से समुचित कार्रवाई के संबंध में चर्चा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.