उदयपुर. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक लेकर लम्बे समय से पेंडिंग प्रकरण को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए है. बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों से बजट घोषणा की प्रगति, सम्पर्क पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई और सतर्कता प्रकरण, लोक सेवा गारंटी में प्रगति, पीएमओ, सीएमओ और गर्वनर हाउस से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण एवं विभागीय गतिविधियों और योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की गई है.
कलेक्टर ने कहा कि कोई भी परिवादी आपके पास शिकायत लेकर आता है तो उसका समय पर निस्तारण करना पहली प्राथमिकता है. इसके लिए निर्धारित सिस्टम के अनुरूप कार्य करें. किसी भी पोर्टल पर कोई शिकायत दर्ज होती है, तो उसके संबंध में की गई कार्रवाई, पत्राचार या प्रकरण के निस्तारण की सूचना भी संबंधित पोर्टल पर अपडेट करें.
यह भी पढ़ें: राजस्थान से करीब 3500 ट्रैक्टर परेड के लिए तैयार, प्रशासन ने भी कसी कमर
उन्होंने हर पोर्टल पर निर्धारित अवधि में पारदर्शिता के साथ आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम और सुनवाई का अधिकार को प्रभावी बनाते हुए इसमें आमजन से जुड़े प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण की बात की है.
कलेक्टर ने बजट घोषणाओं के तहत स्वीकृत कार्यों को सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन के हित में शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधीन उपखण्ड और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से नियमित फीडबैक ले और समय-समय पर प्रगति की जानकारी लेकर जारी कार्यों को शीघ्र पूरा करें.
यह भी पढ़ें: 72वां गणतंत्र दिवस : राजपथ पर दिखेगी देश के पराक्रम और सांस्कृतिक विरासत की झलक
जिला कलेक्टर ने विभागवार दर्ज विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन पर अब तक की गई कार्रवाई का फीडबैक लिया. संबंधित विभागों से बजट घोषणाओं के तहत किए गए कार्यों और जारी कार्यों की प्रगति पर चर्चा की है. साथ ही लम्बे समय से चल रहे कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए.