ETV Bharat / state

उदयपुर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक - उदयपुर में कोरोना के केस

उदयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई. जिसमें सरकारी और गैर सरकारी ऑफिस के साथ व्यापारियों और आम आदमी को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए चिंतन और मंथन किया गया.

udaipur news rajasthan news
उदयपुर कलेक्टर ने बुलाई अधिकारियों की आपात बैठक
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 9:23 PM IST

उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने गुरुवार को आपात बैठक आयोजित की. जिसमें सरकारी और गैर सरकारी ऑफिस के साथ व्यापारियों और आम आदमी को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए चिंतन और मंथन किया गया.

उदयपुर कलेक्टर ने बुलाई अधिकारियों की आपात बैठक

लेक सिटी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां हर दिन औसतन कोरोना के 100 मरीज सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने अधिकारियों की एक बैठक बुलाई. बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ चिकित्सा विभाग, पुलिस प्रशासन और सभी सरकारी महकमे के आला अधिकारियों को बुलाया गया. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि, अब जो भी सरकारी कर्मचारी अपने विभाग में कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ंः उदयपुर में लाखों की कार जलकर हुई खाक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कलेक्टर ने बताया कि, लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आम जनता को भी और अधिक सावधान रहने की जरूरत है. आम आदमी को बहुत अधिक आवश्यकता होने पर ही अपने घर से बाहर निकलना चाहिए और कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना चाहिए. अब आम व्यापारियों के साथ ही वाहन चालकों को भी कोरोना वायरस की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने गुरुवार को आपात बैठक आयोजित की. जिसमें सरकारी और गैर सरकारी ऑफिस के साथ व्यापारियों और आम आदमी को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए चिंतन और मंथन किया गया.

उदयपुर कलेक्टर ने बुलाई अधिकारियों की आपात बैठक

लेक सिटी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां हर दिन औसतन कोरोना के 100 मरीज सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने अधिकारियों की एक बैठक बुलाई. बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ चिकित्सा विभाग, पुलिस प्रशासन और सभी सरकारी महकमे के आला अधिकारियों को बुलाया गया. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि, अब जो भी सरकारी कर्मचारी अपने विभाग में कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ंः उदयपुर में लाखों की कार जलकर हुई खाक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कलेक्टर ने बताया कि, लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आम जनता को भी और अधिक सावधान रहने की जरूरत है. आम आदमी को बहुत अधिक आवश्यकता होने पर ही अपने घर से बाहर निकलना चाहिए और कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना चाहिए. अब आम व्यापारियों के साथ ही वाहन चालकों को भी कोरोना वायरस की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.